Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsBan: बांग्लादेश की पारी संभली, 206 रन पर 4 विकेट

IndvsBan: बांग्लादेश की पारी संभली, 206 रन पर 4 विकेट

हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन विराट कोहली की विराट पारियों के नाम रहा. वहीं मैच के तीसरे दिन आज सबकी निगाहें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर रहेंगी.   भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट […]

Advertisement
  • February 11, 2017 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन विराट कोहली की विराट पारियों के नाम रहा. वहीं मैच के तीसरे दिन आज सबकी निगाहें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर रहेंगी.
 
भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन (52) और मुश्फिकुर रहीम (18) क्रीज पर हैं।
 
 
मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी विराट पारियों के बदौलत भारत ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 678 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. लेकिन आज मैच के तीसरे दिन अश्विन के पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है.
 
 भारत के लिए दूसरे दिन रिद्धिमान साहा ने 153 बॉल पर शानदार सेन्चुरी लगाते हुए अपने कैरियर का दूसरा शतक लगाया. साहा ने 106 रन बनाए।
 
 
दरअसल, अश्विन अपने करियर का 45वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. खास बात यह है कि अश्विन अपने 250 विकेट पूरा करने से महज दो विकेट दूर हैं. यानि अगर आज अश्विन दो विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड हो जाएगा. 
 
सबसे कम मैचों में ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है. डेनिस लिली अपने करियर के 48 टेस्ट मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था. वहीं भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड मौजूदा कोच और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है. उन्होंने अपने करियर के 55 टेस्ट मैचों में यह कारनामा कर कर दिखाया था.
 

Tags

Advertisement