विराट कोहली ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके. उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

Advertisement
विराट कोहली ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके

Admin

  • February 10, 2017 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं बना सके. उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
 
विराट ने आज बांग्लादेश के साथ मैच में अपनी चौथी डबल सेंचुरी लगाई. उन्होंने चारों डबल सेंचुरी लगातार चार टेस्ट सीरीज में बनाई. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले कप्तान और बैट्समैन हैं. 
 
सात महीनों में चार डबल सेंचुरी 
कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा चार डबल सेंचुरी लगाने के ऑस्ट्रेलिया के महान बैट्समैन डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है. विराट ने ये चारों डबल सेंचुरी महज सात महीनों में लगाई हैं. 
 
 
विराट ने अपने करियर की पहली डबल सेंचुरी वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2016 में नॉर्थ साउंड मैदान में लगाई थी. उन्होंने तब 200 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने दूसरी डबल सेंचुरी न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में लगाई थी. अक्टूबर, 2016 में खेले गए इस मैच में 211 रन की पारी खेली थी.
 
उन्होंने तीसरी डबल सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में बनाई थी. ये मैच कुछ ही महीने पहले दिसंबर, 2016 में खेला गया था, जिसमें विराट ने 235 रन बनाए थे. अब विराट ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में 204 रन की पारी खेली. 
 

 

Tags

Advertisement