रनयुद्ध: विराट ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, 7 महीने में जड़ी चार डबल सेंचुरी

क्रिकेट के मैदान पर जब भी बल्ला लेकर विराट मैदान पर उतरते हैं, तब कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. विराट कोहली ने कौन-कौन सा रिकॉर्ड बनाया. किस-किस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया.

Advertisement
रनयुद्ध: विराट ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे, 7 महीने में जड़ी चार डबल सेंचुरी

Admin

  • February 10, 2017 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर जब भी बल्ला लेकर विराट मैदान पर उतरते हैं, तब कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. विराट कोहली ने कौन-कौन सा रिकॉर्ड बनाया. किस-किस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया. 
 
मैदान का कोई कोना नहीं बचा जहां विराट ने अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखाया. विराट तो टेस्ट क्रिकेट में वनडे क्रिकेट की तरह खेल रहे थे और बांग्लादेश की कमर तोड़ रहे थे. विराट कोहली ने 246 गेंदों पर 24 चौकों के साथ 204 रन बनाए. इस पारी में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 82.90 का रहा. कोहली ने 70 गेंद पर पहले 50 रन, 60 गेंद पर दूसरे 50 रन, 40 गेंद पर तीसरे 50 रन और आखिरी 54 रन 76 गेंद पर बनाए.
 
कोहली ने किस-किस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखा और किस-किस को पीछे छोड़ा…
  • विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में लगातार 4 सीरीज़ में 4 दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं
  • इस रिकॉर्ड के लिए विराट ने डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा
  • सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाने वाले विराट तीसरे भारतीय बन गए हैं
  • एक होम सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं
  • इस रिकॉर्ड के लिए विराट कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
कप्तानी का दबाव किसी भी बल्लेबाज़ को दबाव तले दबा देता हैं, लेकिन ये विराट कोहली है, जिनको दबाव में ही खेलने में तो मजा आता है. विराट कोहली के दम पर ना सिर्फ वो कमाल कर रहे हैं. बल्कि टीम भी धमाल कर रही है. आपको ये जानकर भी बेहद खुशी होगी कि लगातार 3 टेस्ट पारियों में 600 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की एकमात्र टीम भी आप ही की ये टीम है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement