नई दिल्ली: टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज गौतम गंभीर को एक और झटका लगा है. चयनकर्ताओं ने उन्हें दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी से हटा दिया है.
दरअसल इस महीने से शुरू हो रहे विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गौतम गंभीर को हटाकर 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है.
टीम के कोच के. पी. भास्कर का कहना है कि हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है. उन्होंने कहा कि टीम में चार-पांच वरिष्ठ खिलाड़ी है.
टीम में गंभीर, शिखर धवन, आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद है. जो अपने अनुभव का लाभ ऋषभ पन्त को जरूर देंगे.
गौरतलब है कि पन्त ने हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी के सत्र में सबसे अधिक 972 रन बनाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.