हैदराबाद: अपने पहनावे को लेकर लोगों के निशाने पर रहने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सानिया मिर्जा को अब सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने समन भेजा है. मिर्जा का ये समन 20 लाख रुपये सर्विस टैक्स देने से जुड़ा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया मिर्जा को यह समन 6 फरवरी को उनके घर भेजा गया है. समन में कहा गया है कि फाइनेंस एक्ट, 1994 के प्रावधानों और नियमों के तहत सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर पूछताछ की जानी है. समन में कहा गया है कि इस मामले में सानिया खुद या अपनी तरफ से कोई एजेंट ला सकती है. उनके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या दस्तावेज होने चाहिए.
सजा का प्रावधान
समन के मुताबिक अगर सानिया मिर्जा या उनका एजेंट तय वक्त पर पेश नहीं होता है, समन को जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है या बगैर किसी कानूनी वजह के सर्विस टैक्स से जुड़े मामलों के तथ्य या दस्तावेज पेश नहीं करते हैं तो आपको IPC के धाराओं के तहत सजा दी जा सकती है. इसके अलावा सोनिया को सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बगैर इजाजत देश छोड़ने से भी मना किया है.
ये है मामला
बता दें कि तेलंगाना सरकार के जरिए जुलाई 2014 में सानिया को स्टेट का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था. इसके बाद सानिया को 1 करोड़ रुपये दिए गए थे. टैक्स चोरी का यह मामला इसी 1 करोड़ की रकम से जुड़ा हुआ है. इस रकम पर सानिया को करीब 20 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाने हैं. इस रकम में 15 फीसदी सर्विस टैक्स, फाइन और पेनल्टी भी शामिल है.