Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोहली का एक और विराट कारनामा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

कोहली का एक और विराट कारनामा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
  • February 9, 2017 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 356 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
 
 
पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 111 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इन रनों के सहारे ही विराट एक सत्र में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. हैं. 
 
उपलब्धि हासिल
हैदराबाद टेस्ट से पहले कोहली ने 2016-17 में 8 टेस्ट मैचों में 964 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें इस सत्र में 1000 रन बनाने के लिए 36 रनों की दरकार थी. जिसके बाद कोहली ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में ताइजुल इस्लाम की गेंद पर 1 रन लेते हुए अपने स्कोर को 36 पर पहुंचाकर इस उपलब्धि को हासिल किया.
 
 
1000 रन पूरे करने के साथ ही विराट एक घरेलू सत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. इसके बाद कोहली ने करियर का 16वां शतक भी जड़ दिया.

Tags

Advertisement