हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी यानी कल से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में हाल ही में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अगर नायर इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होते हैं तो एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल रहाणे की जगह नायर को टीम में जगह दी थी. जिसके बाद नायर ने शानदार तिहरा शतक जड़कर अपने नाम का डंका बजा दिया था. लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रहाणे की वापसी हो गई है. मेहमान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे का खेलना पक्का माना जा रहा है और नायर के खेलने पर संशय बना हुआ है.
रहाणे की तारीफ
रहाणे की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि एक तिहरा शतक किसी की दो साल की मेहनत को नहीं ढ़र सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहाणे को हाथ में फ्रैक्चर की वजह से बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब वो बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर रहें है.
92 साल बाद रिकॉर्ड
अगर बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में करुण नायर नहीं खेले, तो नायर 92 साल बाद एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, वह इंग्लैंड के ऐंडी सैंडम के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं जिन्हें उनके तिहरे शतक के ठीक अगले मैच में टीम में जगह ना मिली हो.
1925 में सैंडम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 325 रनों की पारी खेली थी लेकिन अगले मैच में उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.