हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी यानी कल से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो विपक्षी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेना सबसे बड़ी भूल होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का होगा. हालांकि बांग्लादेश न्यूजीलैंड से दोनों मैच हार गई थी.
रहाणे की तारीफ
विराट ने अजिंक्य रहाणे की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि रहाणे की दो साल की कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. रहाणे को तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर पर तरजीह देते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका मिलने जा रहा है.
बन सकता है रिकॉर्ड
अगर बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में करुण नायर नहीं खेले, तो नायर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, वह इंग्लैंड के ऐंडी सैंडम के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन सकते हैं जिन्हें उनके तिहरे शतक के ठीक अगले मैच में टीम में जगह ना मिले.