Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL10: नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत का नाम

IPL10: नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशांत का नाम

जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 की नीलामी होने वाली है. आईपीएल 10 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है.

Advertisement
  • February 7, 2017 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL सीजन 10 की नीलामी होने वाली है. आईपीएल 10 के लिए भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है.
 
 
इशांत शर्मा इंगलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन के साथ उन 7 खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल 10 की नीलामी के लिए खुद को दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में सूचीबद्ध किया है. IPL 10 में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 2 करोड़ रुपये सबसे ज्यादा आधार मूल्य है.
 
7 खिलाड़ी शामिल
कुल 7 खिलाड़ियों का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. इनमें इशांत शर्मा, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस वोक्स, पैट कमिंस और मिचेल जॉनसन शामिल हैं. आईपीएल 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को होगी. इसमें 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इसके लिए कुल 799 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
 
 
बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये
इस नीलामी में पिछली बार दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिए 8.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए पवन नेगी ने खुद की बेस प्राइस मात्र 30 लाख रुपये रखी है. 30लाख रुपये बेस प्राइस रखने वालों में भारत के 23 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. वहीं जॉनी बेयरस्टो, ट्रेंट बोल्ट, ब्रेड हैडिन, नाथन लियोन, काइल एबॉट और जेसन होल्डर ने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखी है.

Tags

Advertisement