Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेश ने पेपर में एड देकर उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक

बांग्लादेश ने पेपर में एड देकर उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक

बांग्लादेश के एक अखबार ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अनादर दिखाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है जिसमें सात भारतीय क्रिकेटरों के सिर आधे गंजे हैं. इस विज्ञापन में एकदिवसीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने वाले बांग्लादेशी युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को एक फर्जी ‘कटर’ का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है जो उनके ऑफ कटर का परिचायक है.

Advertisement
  • June 30, 2015 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश के एक अखबार ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति अनादर दिखाते हुए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है जिसमें सात भारतीय क्रिकेटरों के सिर आधे गंजे हैं. इस विज्ञापन में एकदिवसीय मैचों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने वाले बांग्लादेशी युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को एक फर्जी ‘कटर’ का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है जो उनके ऑफ कटर का परिचायक है.

भारतीय खिलाड़ियों ने एक बैनर पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा है कि हम लोगों ने इसका प्रयोग कर लिया है. आप भी इसक प्रयोग कर सकते हैं. इस बैनर के साथ आधे मुड़े खिलाड़ियों में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, आजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, शिखर धवन और आर अश्विन को दिखाया गया है. भारत को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.

एजेंसी

Tags

Advertisement