Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsBan: पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगा बांग्लादेश

IndVsBan: पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगा बांग्लादेश

9 फरवरी से हैदराबाद में शुरु हो रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का बांग्लादेश के लिए काफी महत्व है. बांग्लादेश टेस्ट पदार्पण के 16 साल बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा. बता दें कि बांग्लादेश ने नवंबर 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था.

Advertisement
  • February 7, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : 9 फरवरी से हैदराबाद में शुरु हो रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का बांग्लादेश के लिए काफी महत्व है. बांग्लादेश टेस्ट पदार्पण के 16 साल बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगा. बता दें कि बांग्लादेश ने नवंबर 2000 में टेस्ट डेब्यू किया था. उसने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था लेकिन तब से 16 साल 3 महीने के लंबे वक्त के बाद वह भारत की जमीन पर पहली बार कोई टेस्ट खेलेगा.
 
 
बांग्लादेश ने अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से एक भी टेस्ट भारत में नहीं था. इस दौरान बांग्लादेश ने इंग्लैंड, न्यू जीलैंड, श्रीलंका, जिम्बॉब्वे, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी इन टीमों के खिलाफ टेस्ट खेल चुका है. 97 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश सिर्फ 7 मैच ही जीत पाया है, जिनमें से 5 घरेलू मैदान पर जबकि एक-एक जिम्बॉब्वे और वेस्ट इंडीज में जीता है.
 
 
भारत के खिलाफ भारत ने अभी तक कुल 8 टेस्ट मैच खेलें हैं जिनमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं, तो वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 5 सीरीज हुईं है, जिनमें से 4 भारत ने जीती है तो वहीं 1 सीरीज ड्रॉ रही है. 

Tags

Advertisement