Advertisement
  • होम
  • खेल
  • प्रैक्टिस मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत ‘ए’ के तीन बल्‍लेबाजों ने ठोके शतक, मैच ड्रॉ

प्रैक्टिस मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत ‘ए’ के तीन बल्‍लेबाजों ने ठोके शतक, मैच ड्रॉ

भारत 'ए' की टीम के खिलाफ बांग्‍लादेश टीम का दो दिवसीय अभ्‍यास मैच ड्रॉ हो गया. मैच में भारत 'ए' के बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट पर 461 रनों पर पारी घोषित कर दी. इसमें टीम के तीन बल्‍लेबाज ने शानदार शतक जमाए.

Advertisement
  • February 6, 2017 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: भारत ‘ए’ की टीम के खिलाफ बांग्‍लादेश टीम का दो दिवसीय अभ्‍यास मैच ड्रॉ हो गया. मैच में भारत ‘ए’ के बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट पर 461 रनों पर पारी घोषित कर दी. इसमें टीम के तीन बल्‍लेबाज ने शानदार शतक जमाए.
 
 
बांग्‍लादेश की ओर से पहली पारी में 8 विकेटों के नुकसान पर 224 पर पारी घोषित की गई. जिसके जवाब में भारत ‘ए’ टीम ने पहली पारी 461 रनों पर पारी घोषित की. इसके बाद बांग्‍लादेश ने अपनी दूसरी पारी में अंतिम दिन का खेल खत्‍म होने तक 15 ओवर में दो विकेट खोकर 73 रन बनाए. इस मैच में भारत ‘ए’ की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल ने 103, श्रेयस अय्यर ने 100 और विजय शंकर ने नाबाद 103 रनों का शानदार पारी खेली. 
 
चौके-छक्कों की बरसात
इस मैच में पांचाल ने अपनी शतकीय पारी में 148 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 1 छक्का लगाया तो वहीं श्रेयस तेजी से रन बटोरे और 92 गेंद खेलते हुए 12 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं विजय शंकर अपनी ताबड़तोड़ पारी में 81 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद रहे.
 
 
बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेलेगी.

Tags

Advertisement