Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: बांग्लादेशी बल्लेबाजों की चुनौती विराट एंड कंपनी के लिए नहीं आसान !

रनयुद्ध: बांग्लादेशी बल्लेबाजों की चुनौती विराट एंड कंपनी के लिए नहीं आसान !

हाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में धूल चटाई है. अब भारतीय क्रिकेट टीम को 9 तारीख से बांग्लादेश की टीम से एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश के खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन को देखते भारत के लिए ये टेस्ट मैच आसान नहीं होगा.

Advertisement
  • February 6, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: हाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में धूल चटाई है. अब भारतीय क्रिकेट टीम को 9 तारीख से बांग्लादेश की टीम से एक मात्र टेस्ट मैच खेलना है. बांग्लादेश के खिलाड़ियों के हाल के प्रदर्शन को देखते भारत के लिए ये टेस्ट मैच आसान नहीं होगा.
 
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के प्रदर्शन पर गौर करें तो आकंड़े काफी चौंकाने वाले सामने आते हैं. इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज शकीब अल हसन ने 4 पारियों में 71 की दमदार औसत से 284 रन बनाए हैं जिसमें उनके करियर का बेस्ट स्कोर 217 रन भी शामिल है.
 
वहीं मुस्तफिकुर रहीम ने 2 पारियों में 172 की बेमिसाल औसत से 172 रन बनाए. जिसमें उनकी 159 रन की बड़ी पारी भी शामिल है. इसके अलावा सौम्य सरकार ने 61 की औसत से 2 पारियों में 122 रन जड़े जबकि शबीर रहमान ने 4 पारियों में 111 रन बनाए. हैं.
 
 
ट्रेलर
बांग्लादेशी बल्लेबाजों का ये प्रहार उस पिच पर देखने को मिला है जो इनके मिजाज से मेल नहीं खाता लेकिन भारत का माहौल कमोवेश इनके घर जैसा ही है. जहां की स्पिनिंग ट्रैक पर ये ना सिर्फ और भी खतरनाक हो सकते हैं बल्कि अपने दमदार खेल से टीम इंडिया को चौंका भी सकते हैं और इसका ट्रेलर भी इन्होंने इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में दिखा दिया है.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement