नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जरिए नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कुछ कर्मचारियों को हटा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन कर्मचारियों को हटाया गया वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और पूर्व सचिव अजय शिर्के के जरिए नियुक्त किए गए थे.
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और सचिव से जुड़े स्टॉफ को हटाने का फैसला 1 फरवरी को COA की नई दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया था. इसके अलावा आगे से स्टाफ की नियुक्ति का फैसला COA की मंजूरी के बिना नहीं लिया जा सकेगा. इसके साथ ही कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने बीसीसीआई के दिल्ली ऑफिस के लिए एक केयरटेयर की नियुक्ति का निर्णय भी लिया है.
नई कमेटी
30 जनवरी को बीसीसीआई के संचालन की जिम्मेदारी संभालने वाली इस चार सदस्यीय समिति में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय, आईडीएफसी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुलजी और क्रिकेट जानकार व इतिहासविद रामचंद्र गुहा शामिल हैं. विनोद राय इस समिति की अगुवाई कर रहे हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2 जनवरी को अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को उनके बीसीसीआई पदों से बर्खास्त कर दिया था. वहीं लोढ़ा कमेटी की सिफोरिशों के आधार पर कोर्ट ने बीसीसीआई के ज्यादातर पदाधिकारियों को भी हटा दिया था.