लंदन: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के धुरंधरों ने मेहमान टीम को धूल चटा दी थी. जिसके बाद अब सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले कुक का कहना है कि इंग्लैंड का कप्तान होना और पिछले 5 सालों में टेस्ट टीम की अगुवाई करना बहुत बड़ा सम्मान रहा और कप्तानी छोड़ने का यह सही वक्त है.
टेस्ट में हार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 4-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया था. 4-0 की शर्मनाक हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर सिर्फ पहले टेस्ट मैच को ही ड्रॉ करा पाई. इसके बाद लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखने पड़ा.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-4 से मिली हार को कुक की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का प्रमुख कारण माना जा रहा है. हालांकि वह इंग्लैंड के लिए बतौर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.
सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी
अगस्त 2012 में इंग्लिश टीम के कप्तान बने कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. कुक की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 2012 में भारत और दक्षिण अफ्रीका में बड़ी जीत दर्ज की. वहीं कुक की कप्तानी में ही इंग्लैंड ने अपने घर में 2013 और 2015 में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. टेस्ट के अलावा कुक ने 2010 से 2014 के बीच 69 वनडे मैचों में भी इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है.
बता दें कि इस साल इंग्लैंड की टीम को अप्रैल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम से भी टेस्ट मैच खेलने हैं. साल के अंत में टीम को ऐशेज सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भी जाना है.