ढाका. भारत के साथ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने आ रही बांग्लादेश टीम के कैप्टन मुशफिकुर रहीम ने कहा है कि कोई ‘ऐतिहासिक’ नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को विश्व क्रिकेट में अपनी ताकत दिखाने का यह बेहतरीन मौका है.
उन्होंने कहा कि हम अच्छा खेल दिखाएंगे ताकि बीसीसीआई हमें बार-बार खेलने के लिए बुलाए. आपको बता दें कि आईसीसी की ओर से टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत के दौरे पर आ रही है.
मुशफिकुर रहमान ने कहा कि मैं नहीं मानता कि यह कोई ऐतिहासिक मैच है. उनका कहना था कि जब जिंबाम्वे से हारते हैं तो हमारे लिए शर्म की बात होती है लेकिन यह अच्छा है कि हमारी टीम अब इंडिया जा रही है कि न कि पांच साल पहले.
बांग्लादेश के कैप्टन ने ऐलान करने की मुद्रा में कहा कि वह पूरी दुनिया को दिखाने चाहते हैं कि उनकी टीम भारत में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह मैच भी मेरे लिए बाकी टेस्ट मैचों की तरह होगा.
हाल ही में चोट उबरने के बाद मुशफिकुर की बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है. उनकी गैर-मौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन वह जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.
मुशफिकुर ने कहा कि उनकी टीम भारत के साथ खेलने के लिए तैयार और पूरी तरह बैलेंस है. उन्होंने बताया कि टीम में चार तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स होंगे.
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच यह टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा. इसके बाद भारत आस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.