Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली पर बना एक Video जमकर हो रहा है वायरल

विराट कोहली पर बना एक Video जमकर हो रहा है वायरल

मुंबई.  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय पूरे क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं. उनकी आक्रमक कप्तानी के दम पर भारतीय अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं उनका बल्ला अब रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया को जितने भी कप्तान मिले हैं उनके प्रदर्शन पर कप्तानी के बोझ का असर […]

Advertisement
  • February 4, 2017 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय पूरे क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं. उनकी आक्रमक कप्तानी के दम पर भारतीय अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं उनका बल्ला अब रिकॉर्ड बनाते जा रहा है.
इससे पहले टीम इंडिया को जितने भी कप्तान मिले हैं उनके प्रदर्शन पर कप्तानी के बोझ का असर जरूर पड़ा है. जरूरत के मुताबिक उनके अपने खेल को बदलना पड़ा. लेकिन ऐसा कोई भी असर विराट के खेल में नहीं दिखाई दिया.
कप्तान बनने के बाद भी उनकी आक्रमक बल्लेबाजी जा रही. उनकी बल्लेबाजी का खौफ विरोधी टीमों पर इस कदर छाया हुआ है कि आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने कंगारू टीम को सलाह दी है कि 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में कोहली को बिलकुल न छेड़ें नहीं तो नतीजा भुगतना पड़ सकता है.
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोहली अब कितने बड़े बल्लेबाज बन चुके हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कोहली ने कड़ी मेहनत और समर्पण किया है. उनके निकट सहयोगी बताते हैं कि कोहली की इस प्रेरणा के पीछे उनके पिता का बहुत योगदान रहा है.
जब बचपन में वह गली- मुहल्ले में क्रिकेट खेलते थे तो उनके पिता उनका उत्साह बढ़ाया करते थे. विराट कोहली के एक दिन अपने पिता की मौत की खबर उस समय मिली जब वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे.
यह कोहली का ही समर्पण था कि मैच पूरा होने के बाद ही वह पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे थे. कोहली की जिंदगी पर बनाया एक छोटा सा वीडियो पूरी दुनिया में उनके फैन्स देख रहे हैं.

Tags

Advertisement