नई दिल्ली. क्रिकेट, बीसीसीआई और मैच फिक्सिंग को लेकर चल रहे 'गैंगवार' में अब चर्चित उपन्यासकार चेतन भगत ने भी एंट्री मार दी है. चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा है कि क्रिकेट के मैच फिक्स हैं और बोर्ड (बीसीसीआई) भ्रष्ट है.
नई दिल्ली. क्रिकेट, बीसीसीआई और मैच फिक्सिंग को लेकर चल रहे ‘गैंगवार’ में अब चर्चित उपन्यासकार चेतन भगत ने भी एंट्री मार दी है. चेतन भगत ने ट्विटर पर लिखा है कि क्रिकेट के मैच फिक्स हैं और बोर्ड (बीसीसीआई) भ्रष्ट है.
सोमवार को चेतन भगत ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट मैच फिक्स हैं. बोर्ड भ्रष्ट है. लेकिन भारत के लोग इसे देखना बंद नहीं करेंगे और न दूसरे खेल पर ध्यान देंगे. किसे दोष दें.’
Cricket games are fixed. The board is corrupt. But Indians won't stop watching and focus on other sports. Who is to blame?
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) June 29, 2015
चेतन भगत देश के सेलिब्रिटी लेखक हैं जिनके उपन्यास पर फिल्म थ्री इडियट्स और टू-स्टेट्स बनी हैं. भगत टीवी पर रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं.