मुंबई. आईपीएल 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अब फरवरी के आखिरी हफ्ते में की जाएगी. इससे पहले इसकी तारीख 4 फरवरी को तय की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई बोर्ड को भंग करने के फैसले के बाद इसको आखिरकार टालना पड़ गया है.
इससे पहले पिछले साल नवंबर में बोर्ड ने आईपीएल टूर्नामेंट की तारीख 5 अप्रैल से 21 मई के बीच तय की गई थी और इसके तहत 4 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी.
लेकिन क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने के लिए लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू न करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के से उनक पद छीन लिया और बोर्ड के दूसरे सदस्यों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए.
हालांकि प्रशासनिक समिति के चार सदस्य सोमवार को अपनी जिम्मेदारी संभालने वाले हैं और उनकी एजेंडे में आईपीएल की पहले नंबर है. समिति ने बीसीसीआई की प्रंबधन टीम से भी मुलाकात की है और इस मुद्दे पर चर्चा भी की है.
खास बात यह है कि इस देरी के बीच इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के प्रंबधन ने भी कोर्ट भी भरोसा जताया है और कहा कि अदालत ने आश्वासन दिया है कि उसके फैसले से यह टूर्नामेंट नहीं होगा.
वहीं एक फ्रेंचाइज के अधिकारी ने कहा कि नीलामी में देरी से फायदा ही है इससे हमें घरेलू क्रिकेटरों को आंकने का समय भी मिल जाएगा जो टीम मैनेजमेंट के हिसाब से काफी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच चल रहे टूर्नामेंट पर भी हमारी नजर है.
गौरतलब है कि आईपीएल का टूर्नामेंट हर साल बीसीसीआई की निगरानी में खेला जाता है. चमक-दमक से भरे इस क्रिेकेट में देश-दुनिया के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.