सिडनी. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने कहा है कि भारत के साथ 23 फरवरी से पुुणे में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान यहां के दर्शकों के लिए विराट कोहली “नंबर वन दुश्मन” हो सकते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को अगाह किया है कि वह कोहली के खिलाफ स्लेजिंग (छींटाकसी) न करें.
हसी ने कहा कि अगर मैच के दौरान कोहली को उकसाया गया तो हो सकता है कि कोहली का बल्ला सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्होंने कहा कि कोहली के उकसाना आस्ट्रेलियाई टीम के लिए घातक साबित हो सकता है.
एशियाई धरती पर किसी भी आस्ट्रेलिया बल्लेबाज की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हसी ने सलाह दी कि कंगारू टीम के गेंदबाजों को विराट को जल्दी आउट करने की रणनीति पर काम करना चाहिए.
गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया अजेय साबित हो रही है. हाल ही में उसने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इसके पहले न्यूजीलैंड को भी बुरी तरह से हरा चुकी है.
इसी बात को ध्यान रखते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सलाह दी है कि विराट कोहली एक सच्चे प्रतियोगी हैं उनको चुनौती पसंद है. उनके साथ उलझने से अच्छा है कि उनको जल्दी आउट किया जाए.
उन्होंने कहा इससे पहले 2014 में बॉक्सिग डे सीरीज में आस्ट्रेलिया खिलाड़ी कोहली से उलझ चुके हैं और कंगारू टीम ने परिणाम भी भुगता था. आपको बता दें कि माइकल हसी ने अपने करियर में 79 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6235 रन बनाए. हसी ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
चार मैचों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम पहला मैच- पुणे- 23 फरवरी से 27 फरवरी तक
दूसरा मैच- बंगलोर- 4 से 8 मार्च तक
तीसरा मैच- रांची- 16 से 20 मार्च तक
चौथा मैच- धर्मशाला- 25 से 19 मार्च तक