Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng : रैना के सिक्स से घायल हुआ 6 साल का बच्चा, चोट लगने के बावजूद देखा पूरा मैच

IndVsEng : रैना के सिक्स से घायल हुआ 6 साल का बच्चा, चोट लगने के बावजूद देखा पूरा मैच

बेंगलुरू में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अजीब घटना हुई. मैच के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना का एक शॉट मैच देख रहे छह साल सतीश को जा लगा. जिससे सतीश घायल हो गया. सतीश को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement
  • February 2, 2017 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : बेंगलुरू में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अजीब घटना हुई. मैच के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना का एक शॉट मैच देख रहे छह साल सतीश को जा लगा. जिससे सतीश घायल हो गया. सतीश को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ट्रीममेंट किया गया. जख्मी होने के बाद भी बच्चे ने स्टेडियम लौटकर पूरा मैच देखा. 
 
सतीश ने बताया कि शुरुआत में हल्का दर्द हुआ था. बाद में दर्द बढ़ गया. जिसके बाद सतीश को स्टेडियम के मेडिकल सेंटर ले जाया गया. जहां उसका ट्रीटमेंट किया गया. सतीश ने डॉक्टर से शेष बचा मैच देखने की इच्छा जाहिर की.
 
डॉक्टर मैथ्यू चांडी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने उसकी इस डिमांड को मान लिया. डॉक्टर का कहना था कि अगर यह सिक्स बच्चे के सिर या गले पर लगता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. क्योंकि वह इतना स्ट्रॉन्ग नहीं है. 
 
बता दें कि युजवेंद्र चहल के 25 रन पर 6 विकेट की जबरदस्त बॉलिंग और रैना-धोनी की शानदार बैटिंग की मदद से भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया है.
 

Tags

Advertisement