Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब विराट ने कहा-IPL में चार शतक लगाए तो कोई कुछ नहीं बोला, अब रन नहीं बने तो प्रॉब्लम हो गई

जब विराट ने कहा-IPL में चार शतक लगाए तो कोई कुछ नहीं बोला, अब रन नहीं बने तो प्रॉब्लम हो गई

बैंगलुरु में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड 75 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल पर विराट ने उसी अंदाज में करारा जवाब दिया.

Advertisement
  • February 2, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बैंगलुरु में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड 75 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल पर विराट ने उसी अंदाज में करारा जवाब दिया.
 
दरअसल उनसे पूछा गया कि बतौर ओपनिंग बैट्समैन वह अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाते, तो उन्होंने कहा कि मैं जब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए ओपनिंग बैटिंग के लिए उतरा था और चार शतक भी लगाए थे. उस वक्त किसी ने कुछ भी नहीं बोला. अब मैच में रन नहीं बनाए तो प्रॉबल्म हो गई.
 
 
कोहली ने आगे ये भी कहा कि उस जब रन बनाए तो सब कह रहे थे कि क्या कमाल की बैटिंग की है और मैंने दो मैचों में रन नहीं बनाए तो हर कोई आलोचना कर रहा है. विराट ने कहा आप टीम की बाकी 10 खिलाड़ियों पर फोकस करें. मैं ही सबकुछ करूंगा तो बाकी क्या करेंगे.
 
 
आपको बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वन सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए उन्होंने तीन मैचों के दौरान सिर्फ 52 रन बनाए. भारत सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड से हार गया था. इसके बाद दोनों मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन के बाद सीरीज अपने नाम कर ली.

Tags

Advertisement