Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG : बेंगलुरू फतह के साथ ही लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

INDvsENG : बेंगलुरू फतह के साथ ही लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने.

Advertisement
  • February 1, 2017 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने.
 
203 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16 ओवर 3 गेंद में 127 पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए यजुवेंद्र चहल ने अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताब अपने नाम कर लिया है. 
 
 
आज के मैच में बने ये रिकॉर्ड
विराट कोहली
टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने के साथ ही विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिसने अपनी कप्तानी में पहली वन-डे और टी-20 सीरीज में लगातार जीत हासिल की हो.
 
ऋषभ पंत
इंग्लैंड के साथ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में खेलने वाले ऋषभ पंत टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. पंत भारत के लिए डेब्यू करने वाले 38वें किशोर बल्लेबाज हैं. इससे पहले यह खिताब विराट कोहली को हासिल था.
 
 
 
सबसे ज्यादा छक्का
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में युवराज सिंह का नाम टॉप पर है. आज के मैच में भी युवराज सिंह ने 3 छक्के लगाए.

Tags

Advertisement