नई दिल्ली: BCCI के अधिकारी ICC मीटिंग में जाने को लेकर असमंजस में है. BCCI के अधिकारी इस बात का फैसला नहीं कर पा रहे है कि ICC की मीटिंग में BCCI का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
दरअसल ICC की तरफ से कहा गया है कि मीटिंग में बोर्ड की तरफ से सिर्फ एक ही सदस्य आ सकता है. BCCI के CEO कह रहे हैं कि मीटिगं में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रशासक बनाए गए IDFC के MD विक्रम लिमये जाएंगे.
ऐसे में कोर्ट आदेश दे कि अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी भी जाएंगे क्योंकि कोर्ट ने ये ही आदेश दिए थे कि ये तीनों ICC की मीटिंग BCCI का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस मामले में एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम ने कोर्ट को बताया है कि ICC को लिखा गया है कि तीनों को मीटिंग में हिस्सा लेने दिया जाए. ICC की तरफ से इस मसले पर जवाब का इंतजार है.
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोढा पैनल की सिफारिशों को मानते हुए विक्रम लिमये के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल को BCCI के प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी थी.