Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका की शानदार वापसी, पाक को 7 विकेट से हराया

श्रीलंका की शानदार वापसी, पाक को 7 विकेट से हराया

कोलंबो. श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मुक़ाबले के अंतिम दिन पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि, दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा यासिर शाह की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 

Advertisement
  • June 29, 2015 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोलंबो. श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मुक़ाबले के अंतिम दिन पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि, दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा यासिर शाह की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 

सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. उनके अलावा के. विथानागे ने 43 रन बनाए. कैप्टन एंजेलो मैथ्यूज़ नाबाद 43 रन बनाए जबकि उनके साथ लाहिरू थिरिमाने 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाने वाले धम्मिका प्रसाद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. 
 

Tags

Advertisement