Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तीन साल बाद ज्लावा-पोनप्पा की जोड़ी ने जीता खिताब

तीन साल बाद ज्लावा-पोनप्पा की जोड़ी ने जीता खिताब

कालगेरी. भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने रविवार को यहां सम्पन्न 50 हजार डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया. ज्वाला और पोनप्पा ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की इफी मुस्किंस और सेलेना पाइकॉफ को 21-19, 21-16 से हराया. 2011 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य […]

Advertisement
  • June 29, 2015 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कालगेरी. भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने रविवार को यहां सम्पन्न 50 हजार डॉलर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्रिक्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया. ज्वाला और पोनप्पा ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स की इफी मुस्किंस और सेलेना पाइकॉफ को 21-19, 21-16 से हराया.

2011 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली ज्वाला और पोनप्पा ने खिताबी जीत हासिल करने के लिए 35 मिनट समय लिया. इन दोनों ने 2012 ओलम्पिक खेलों के बाद पहली बार कोई खिताब जीता है. 

Tags

Advertisement