बेंगलुरू : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर है और बेंगलुरू मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. ऐसे में मेजबान और मेहमान दोनों के पास श्रृंखला अपने नाम करने का मौका है.
कानपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड ने बढ़त ले ली थी, लेकिन भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 को जीतकर श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया था. इस स्थिति में मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में भारत ने अभी तक सिर्फ तीन बार तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली और तीनों बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है. भारत ने जनवरी-फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था.
भारत की टीम :-
विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मंदीप सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, परवेज रसूल और अमित मिश्रा.
इंग्लैंड की टीम :-
इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, जैक बॉल, लियाम डॉसन, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, डेविड विली और टाइमल मिल्स.