Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: चिन्नास्वामी में तो चीकू की ही चलेगी !

रनयुद्ध: चिन्नास्वामी में तो चीकू की ही चलेगी !

बेंगलुरु में हल्ला बोल करते हुए सीरीज पर कब्जा करना है. टीम इंडिया को लेना होगा गलतियों से सबक. चीकू को ढूंढ़ने होंगे कुछ जरुरी सवालों के जवाब. विराट के क्लोज विराट के सामने ये सवाल कौन से हैं ?

Advertisement
  • January 31, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बेंगलुरु में हल्ला बोल करते हुए सीरीज पर कब्जा करना है. टीम इंडिया को लेना होगा गलतियों से सबक. चीकू को ढूंढ़ने होंगे कुछ जरुरी सवालों के जवाब. विराट के क्लोज विराट के सामने ये सवाल कौन से हैं ?
 
T20 सीरीज में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. कानपुर टी20 में सिर्फ 75 रन पर ही भारत के 3 विकेट गिर गए. तो नागपुर में टीम इंडिया ने सिर्फ 69 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. बेंगलुरु में टॉप ऑर्डर की इस टेंशन को दूर करने के लिए जरुरी है कि रिषभ पंत को मौका देकर खुद कप्तान विराट अपनी फेवरेट पोजिशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरें.
 
T20 सीरीज के 2 मैचों में युवराज ने अब तक सिर्फ 16 रन बनाए हैं. ऐसे में अगर चिन्नास्वामी में मैच के साथ सीरीज भी जीतनी है तो फिर चीकू को अपनी इस समस्या का तोड़ ढूढ़ना होगा. टीम इंडिया की ये वो बड़ी गलती है जो पिछले दोनों टी20 में देखने को मिली है.कानपुर में तो वो इसका खामियाजा भी भुगत चुकी है.
 
वहीं नेहरा का मानना है कि नागपुर में ये गलती नहीं हुई होती तो हम बहुत पहले जीत सकते थे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की एक बड़ी कमजोरी आखिरी के ओवरों में रन ना बना पाना भी रहा है.
 
इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टी20 में टीम इंडिया ने 16-20 ओवर में सिर्फ 41 रन बनाए तो वहीं नागपुर में 16-20 ओवर में उनके स्कोर बोर्ड में सिर्फ 37 रन ही जुड़ सके. साफ है कि नागपुर में सीरीज बराबर करने के बाद अब अगर चिन्नास्वामी पर सीरीज पर कब्जा जमाना है. तो फिर पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड का बैंड बजाना होगा. 
 

Tags

Advertisement