नागपुर : भारत ने नागपुर टी-20 मैच में जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया. अब तीन मैचों में की ये सीरिज एक-एक की बराबरी पर आ गई है. इंग्लैंड की पारी पांच विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर ही सिमट गई.
खराब शुरुआत के बावजूद भी भारत ने इस मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इंग्लैंड के विकेट रहते हुए भी वह भारत के दिए लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका. भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट के नुकसान पर 145 रानों का लक्ष्य दिया था.
इंग्लैंड ने आज टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत में ही धड़ाधड़ तीन विकेट गिर गए. कप्तान कोहली सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, सुरेश रैना भी 7 रन बनाकर क्रीज से विदा हो गए.
राहुल की सर्वश्रेष्ठ पारी
रैना के बाद युवराज सिंह 12 गेदों में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. भारत की तरफ से केएल राहुल का सबसे ज्यादा स्कोर रहा. उन्होंने पूरी पारी को संभाला और 47 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका.
वहीं, इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट ले लिए. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना लौहा मनवा ही दिया. शुरुआत में इंग्लैंड ने भी जल्द ही अपने दो विकेट खो दिए.
फैसला करेगा बैंगलुरु मैच
आशीष नेहरा ने ये दोनों विकेट चटकाए. बाद में भले ही इंग्लैंड के विकेट देर से गिरे हों लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया. अंत में मैच कांटे की टक्कर पर पहुंच गया. इंग्लैंड को जीत के लिए एक बॉल पर छह रनों की जरूरत थी लेकिन अंतिम बॉल पर वे एक भी रन न ले सके. इस तरह भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.
बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरिज में इंग्लैंड एक मैच जीत चुका है. भारत के नागपुर मैच जीतने के बाद सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. अब सीरीज किसके नाम होगी इसका फैसला बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला तीसरा मैच करेगा.