Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng: नागपुर T-20 में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बैटिंग

IndVsEng: नागपुर T-20 में इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बैटिंग

भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है, जिसे जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है.

Advertisement
  • January 29, 2017 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है, जिसे जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है. 
 
आज भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है क्योंकि इंग्लैंड पहला मैच जीत चुका है. अब सीरीज बने रहने के लिए भारत को आज जीत हासिल करनी ही होगी. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरिज का आखिरी मैच बैंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 
 
कानपुर में हुआ पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था और तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. वहीं, टीम इंडिया के सामने अपने घर में 15 महीने बाद सीरीज गंवाने का डर है. 
 
आखिरी बार भारत को अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने वन-डे सीरीज में 3-2 से हराया था. उसी महीने द. अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में भी भारत को 2-0 से हराया था.
 

Tags

Advertisement