Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #AusOpen में राफेल नडाल को हराकर रोजर फेडरर ने जीता 18वां ग्रैंड स्लैम

#AusOpen में राफेल नडाल को हराकर रोजर फेडरर ने जीता 18वां ग्रैंड स्लैम

35 साल के स्विस स्टार रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की . अक्सर 35 साल के उम्र में जहां खिलाड़ी सन्यास लेने की सोचते हैं वहीं दूसरी तरफ फेडरर ने एक नया इतिहास रच दिया है. फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को उन्होंने पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया है.

Advertisement
  • January 29, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेलबर्न: 35 साल के स्विस स्टार रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की . अक्सर 35 साल के उम्र में जहां खिलाड़ी सन्यास लेने की सोचते हैं वहीं दूसरी तरफ फेडरर ने एक नया इतिहास रच दिया है. फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को उन्होंने पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया है.
 
इस मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को उन्होंने पांच सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हराया. बता दें कि 35 साल के फेडरर का यह 18वां ग्रैड स्लैम खिताब है. तीन ग्रैंड स्लैम पर पांचवीं बार कब्जा करने वाले फेडरर पहले खिलाड़ी बने. यह मैच 3 घंटे 37 मिनट तक चला.
 
5वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पर फेडरर का कब्जा
फेडरर ने इसके साथ ही पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने यह खिताब 2010 में जीता था.रोजर फेडरर ने पांच साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम फाइनल जीता है. इससे पहले 2012 में उन्होंने विंबल्डन का फाइनल एंडी मरे के खिलाफ जीता था. उधर तीन साल बाद फाइनल खेल रहे 30 वर्षीय नडाल का 15 वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया.
 
नडाल-फेडरर नौवीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने थे 
नडाल और फेडरर नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने सामने हुए. अब तक दोनों के बीच हुए ग्रैंड स्लैम फाइनल में 6 बार नडाल ने बाजी मारी, जबकि फेडरर ने तीसरी बार नडाल को मात दी. आखिरी बार दोनों 2011 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भिड़े थे, जहां क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल ने फेड एक्सप्रेस को चार सेटों में मात दी थी.
 
नडाल Vs फेडरर : ग्रैंड स्लैम फाइनल में कब-कब जीते
 
– 2006: फ्रेंच ओपन – नडाल जीते 1-6 6-1 6-4 7-6 (7-4) 
 
– 2006: विंबल्डन – फेडरर जीते 6-0 7-6 (7-5) 6-7 (2-7) 6-3 
 
– 2007: फ्रेंच ओपन – नडाल जीते 6-3 4-6 6-3 6-4 
 
– 2007: विंबल्डन – फेडरर जीते 7-6 (9-7) 4-6 7-6 (7-3) 2-6 6-2 
 
– 2008:फ्रेंच ओपन – नडाल जीते 6-1 6-3 6-0
 
– 2008: विंबल्डन -नडाल जीते 6-4 6-4 6-7 (5-7) 6-7 (8-10) 9-7
 
– 2009: ऑस्ट्रेलियन ओपन – नडाल जीते 7-5 3-6 7-6 (7-3) 3-6 6-2
 
– 2011: फ्रेंच ओपन- नडाल जीते 7-5 7-6 (7-3) 5-7 6-1
 
– 2017: ऑस्ट्रेलियन ओपन – फेडरर जीते 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3
 

Tags

Advertisement