नागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को खेला जाएगा. ये मैच भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने जीता था और भारत को सीरीज बचाने के लिए रविवार को हर हाल में जीत हासिल करना होगी.
मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. कानपुर में हुआ पहला टी-20 मैच इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था और तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. जिसके बाद अब भारत के सामने दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज में अपनी उम्मीद बचाए रखने का बड़ा चैलेंज होगा.
टीम इंडिया के सामने अपने घर में 15 महीने बाद सीरीज गंवाने का डर है. पिछली भारत को अक्टूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने वन-डे सीरीज में 3-2 से हराया था. उसी महीने द. अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में भी भारत को 2-0 से हराया था.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्रसिंह धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, परवेज रसूल, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड : सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, तायमल मिल्स.