पटना में शुरू हुआ पुलिसवालों का नेशनल दंगल

खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बिहार की राजधानी पटना में 65वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर का आयोजन किया जा रहा है. इस कुश्ती में देश के अलग-अलग राज्यों से आई केंद्रीय पुलिस संगठनों की 34 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
पटना में शुरू हुआ पुलिसवालों का नेशनल दंगल

Admin

  • January 27, 2017 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बिहार की राजधानी पटना में 65वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर का आयोजन किया जा रहा है. इस कुश्ती में देश के अलग-अलग राज्यों से आई केंद्रीय पुलिस संगठनों की 34 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पिछले दिनों मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परेड टीम की सलामी ली. 
 
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में खेल-कूद को और बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरूआत की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि राज्य में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. 600 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला ये स्टेडियम राजगीर जिले में बनाया जाएगा. 
 
 
दंगल में पांडीचेरी, हरियाणा, पंजाब, असम, आसाम राईफल्स, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, मध्य प्रदेश, आंध्रा प्रदेश, बिहार , दिल्ली, उत्तराखंड, नागालैंड, मिजोरम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, गुजरात, झारखंड, केरला, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल की टीमें हिस्सा ले रही है. इनके अलावा केन्द्रीय पुलिस सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और आरपीएफ की टीमें भी कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल है.

Tags

Advertisement