Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राष्ट्रगान के दौरान च्विंगम चबाने को लेकर विवादों में आए परवेज रसूल, ट्विटर पर जमकर हुई खिंचाई

राष्ट्रगान के दौरान च्विंगम चबाने को लेकर विवादों में आए परवेज रसूल, ट्विटर पर जमकर हुई खिंचाई

टी-20 क्रिकेट मैच में अपना पहला मैच खेल रहे कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल मैच से पहले ही विवादों में घिरते नजर आए. मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरन उन्हें च्विंगम चबाते हुए देखा गया.

Advertisement
  • January 26, 2017 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट मैच में अपना पहला मैच खेल रहे कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल मैच से पहले ही विवादों में घिरते नजर आए. मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरन उन्हें च्विंगम चबाते हुए देखा गया.
 
भातीय क्रिकेट टीम ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंग्लैड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत की. कानपुर में पहले टी-20 मैच में कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल ने टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान परवेज च्विंगम चबाते हुए देखे गए, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए.
 
 
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’परवेज रसूल ने आज भारतीय टीम में डेब्यू किया. पर उन्होंने राष्ट्रगान नहीं गाया, इसका मतलब उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.’
 
 
 
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा,’ये है परवेज रसूल ये इंडिया के लिए कहले सकते है पर इंडिया का राष्ट्रगान नहीं गया सकते, उस टाइम च्विंगम खाते है, कृपया बीसीसीआई इसे नजरअंदाज ना करें.’
 
 
 
एक यूजर ने यहां तक लिखा,’जिस तरह परवेज रसूल राष्ट्रगान के दौरान च्विंगम चबा रहे थे वह बहुत ही निराशाजनक था.’

Tags

Advertisement