नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा पद्मश्री न मिलने से नाराज हैं और पद्म पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं. बता दें कि बुधवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, इसमें विराट कोहली समेत खेल जगत के कई बड़े नामों को शामिल किया गया है.
ज्वाला ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. ज्वाला ने लिखा कि मुझे हमेशा से आशर्चय होता था कि देश के सबसे प्रतिष्ठित पद्म अवार्डों के लिए आवेदन करना होता है.
लेकिन जब ये प्रक्रिया बनाई ही गई है तो मैंने भी इसके लिए आवेदन कर दिया. क्योंकि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मैंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है और मैं इनकी हकदार हूं. मैं अपने देश के लिए 15 सालों से खेलती आ रही हूं और मैंने कई बड़े अवॉर्ड भी जीते हैं.
ज्वाला ने आगे लिखा कि मैंने सोचा था कि मुझे आवेदन करना ही काफी नहीं था. आपको इसके लिए सिफारिशों की भी जरूरत होती है. मेरा सवाल ये है कि मुझे पुरस्कार के लिए आवेदन करने और उसके बाद सिफारिशों की जरूरत होती है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि क्या इसके लिए मेरी उपलब्धियां काफी नहीं हैं. इसके साथ ही मैं पूरे तंत्र के बारे में जानने के लिए आतुर हूं. क्या इसके लिए राष्ट्रमंडल खेल और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में लगातार दो पदक काफी नहीं हैं? विश्व चैम्पियनशिप में मेरा पदक काफी नहीं है?