नई दिल्ली: दुनिया के सबसे तेज धावक यूसेन बोल्ट को बीजिंग ओलिंपिक में जीता एक गोल्ड वापस करना पड़ेगा. बोल्ट जमैका की चार गुणा सौ मीटर रिले टीम का हिस्सा थे. उनके साथी एथलीट नेस्टा कार्टर डोप टेस्ट में फेल हो गए. इस वजह से बोल्ट का भी गोल्ड मेडल छिन जाएगा.
बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी आईओसी पिछले कुछ समय से लगातार संभाल कर रखे गए सैंपल से दोबारा टेस्ट कर रही है. इसमें जमैका के नेस्टर कार्टर पकड़े गए हैं. उनके सैंपल में मिथाइलहैक्सानियमाइन पाया गया है.
इसके नतीजे में जमैका की पूरी टीम को अयोग्य घोषित किया गया है. आईओसी की तरफ से कहा गया है कि सभी एथलीट को मेडल, मेडलिस्ट पिन और डिप्लोमा वापस करना पड़ेगा.
इस फैसले का मतलब है कि बोल्ट की ट्रिपल हैट्रिक नहीं रह पाएगी. बोल्ट ने बीजिंग में हुए 2008 के ओलिंपक्स, 2012 के लंदन और 2016 के रियो ओलिंपिक में तीन-तीन गोल्ड जीते थे.