मुम्बई: गुजरात के विकेट-कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ईरानी ट्रॉफी मैच में गलत आउट दिए जाने की वजह से
अंपायर पर ही बरस पड़े. आउट होकर पवेलियन लौटते वक्त वह अंपायर से पूछ बैठे ‘अंपायरिंग ही क्यों करते हो?’
ईरानी ट्रॉफी मैच में
गुजरात के कप्तान
पार्थिव पटेल फिल्ड अम्पायर वीरेंदर शर्मा पर भड़क उठे. दरअसल वीरेंदर ने पार्थिव को गलत कैच आउट करार दे दिया था.
टीवी रीप्ले में साफ देखा जा सकता था कि पार्थिव के बल्ले का गेंद से बिल्कुल भी संपर्क नहीं हुआ था. गेंद उंनके पैड से टकराकर शार्ट लेग पर खड़े फील्डर के पास चली गई थी. जिस पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
जब पार्थिव वापस पवेलियन लौट रहे थे वह अंपायर से पूछ बैठे ‘अंपायरिंग ही क्यों करते हो?’ उनकी ये हरकत स्टंप माइक में कैद हो गई. जिसके लिए पार्थिव पर जुर्माना भी लगाया गया.
हालांकि बाद में पार्थिव ने अपने व्यवहार पर खेद भी जताया और कहा,’मैं अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने वाला कोई नहीं होता.’ ये पूरा वाकया
शेष भारत और गुजरात के बीच खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी
मैच में हुआ. इस मैच में शेष भारत ने जीत दर्ज की.