Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रनयुद्ध: वनडे में भी पड़े भारी, अब T20 की बारी

रनयुद्ध: वनडे में भी पड़े भारी, अब T20 की बारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले टेस्ट सीरीज में मात दी और फिर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. इंग्लैंड के साथ भारत अपने आखिरी पड़ाव यानी टेस्ट और वनडे के बाद टी20 तक आ पहुंचा है.

Advertisement
  • January 24, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले टेस्ट सीरीज में मात दी और फिर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. इंग्लैंड के साथ भारत अपने आखिरी पड़ाव यानी टेस्ट और वनडे के बाद टी20 तक आ पहुंचा है. 
 
टेस्ट मैचों में 4-0 से सीरीज जीतने के बाद वनडे मैचों में इंग्लैंड की टीम को कोहली की सेना ने 2-1 से मात दी थी. अब टी-20 में भी कोहली युग की शुरुआत होने जा रही है. टीम को खुद पर और कप्तान पर भरोसा है और टीम हर लिहाज से इंग्लैंड को टी-20 में भी धूल चटाने के लिए मैदान पर खेलेगी.
 
 
जीत की भूख
टी-20 में भारतीय टीम में युवाओं के अलावा कोहली की टोली में धोनी, रैना, युवी और नेहरा जैसे अनुभवी भी खिलाड़ी भी शामिल हैं. जो नए कप्तान को जीत की भूख को बखूबी जान गए हैं. 
 
आकंडा
बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड ने अब तक कुल 8 टी-20 मैच खेले हैं. इनमें इंग्लैंड 5 और टीम इंडिया 3 मैच जीती है. वहीं भारत में खेले गए 3 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड 2 और टीम इंडिया एक जीती है. 
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement