मुंबई: मुबंई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए ईरानी ट्रॉफी के खिताब पर शेष भारत ने कब्जा कर लिया है. शेष भारत ने फाइनल मुकाबले में गुजरात को 6 विकटों से मात दी.
फाइनल मुकाबले में ऋद्धिमान साहा के नाबाद दोहरे शतक (203) और चेतेश्वर पुजारा (116 नाबाद) की पारियों से शेष भारत ने गुजरात के ईरानी ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. इसके साथ ही शेष भारत ने 28वीं बार ईरानी ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
गुजरात को बढ़त हासिल
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 358 रन बनाए. जिसके जवाब में शेष भारत पहली पारी में 226 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही गुजरात को 132 रनों की बढ़त भी मिल गई.
साहा-पुजारा का धमाका
दूसरी पारी में गुजरात 246 रन ही बना पाई और शेष भारत के सामने जीत के लिए 379 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को शेष भारत ने साहा और पुजारा की पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
बता दें कि ईरानी ट्रॉफी की शुरुआत 1959-60 के सत्र से हुई थी. भारतीय बोर्ड के साथ काम करने वाले जाल ईरानी पर इस ट्रॉफी का नाम रखा गया.