मेलबर्न: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. मिक्स्ड डबल्स में उनकी जोड़ी स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ है.
लिएंडर अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. मेलबर्न में खेले गए दूसरे दौर के मैच में पेस और मार्टिना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाकुआ और मैट रीड की जोड़ी को मात दी.
पकड़
उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से गेम में जीत हासिल की. पेस और हिंगिस ने शुरुआत से ही विरोधी पर पकड़ बनाए रखी. अब टूर्नामेंट की गैर वरीय जोड़ी पेस-मार्टिना का सामना क्वार्टर फाइनल में सामंथा स्तोसुर और सैमुएल ग्रोथ या दारिजा जुराक और जीन जुलियन रोजर की जोड़ी से होगा.
बता दें कि मंगलवार को दोनों जोड़ियों के बीच आमना-सामना होगा.