Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वनडे सीरीज जीतने पर धोनी ने कोहली को दिया गिफ्ट, देखें वीडियो

वनडे सीरीज जीतने पर धोनी ने कोहली को दिया गिफ्ट, देखें वीडियो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. विराट कोहली की कप्तान के तौर पर पहली ही सीरीज में जीत दर्ज करने पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली को एक खास गिफ्ट भी दिया.

Advertisement
  • January 23, 2017 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. विराट कोहली की कप्तान के तौर पर पहली ही सीरीज में जीत दर्ज करने पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को एक खास गिफ्ट भी दिया.
 
 
विराट कोहली को कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीतने पर धोनी ने उनको एक यादगार गिफ्ट दिया. इस गिफ्ट के बारे में कोहली ने बीसीसीआई टीवी से इंटरव्यू के दौरान बताया कहा कि सीरीज जीतने पर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सिग्नेचर वाली गेंद उन्हें गिफ्ट में दी.
 
स्टंप्स काफी महंगे
विराट कोहली के मुताबिक धोनी ने उन्हें कटक में खेले गए दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने के बाद ये गेंद भेंट की. कोहली ने कहा कि अब स्टंप्स काफी महंगे आने लगे हैं और आयोजक इन्हें ले जाने की इजाजत नहीं देते हैं. इसलिए उन्होंने गेंद भेंट की. गेंद गिफ्ट में देने के बाद धोनी ने कहा कि कप्तान के तौर पर तुमने पहली सीरीज जीती है जो कि यादगार है.
 
 
सटीक अनुमान
विराट का कहना है कि धोनी का अनुमान लगभग 95 फीसदी मामलों में सटीक बैठता है और वह दुनिया के सबसे समझदार क्रिकेटरों में से एक हैं.

Tags

Advertisement