कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी को बंगाल क्रिकेट संघ ने तीसरे वनडे के दौरान सम्मानित किया. भारतीय कप्तान के रूप में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में तीसरे वनडे में पारी ब्रेक के समय उन्हें सम्मानित किया गया.
एमएस धोनी ने इसी साल भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. तीसरे और आखिरी वनडे में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से धोनी को स्मृति चिह्न भेंट किया. इस मौके पर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे.
स्टैंड
इसके अलावा बंगाल क्रिकेट संघ ने एक अभूतपूर्व पहल करते हुए ईडन गार्डन के चार स्टैंड के नाम बंगाल क्रिकेट के चार दिग्गजों पंकज रॉय, बीएन दत्त, जगमोहन डालमिया और सौरव गांगुली के नामों पर रख दिए. इसको लेकर गांगुली ने कहा कि यह बहुत बड़े सम्मान की बात है.
बता दें कि तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने भारत को आखिरी वनडे मैच में 5 रनों से मात दी. इसके साथ ही तीन वनडे मैच पर 2-1 से भारत ने कब्जा कर लिया.