दुबई: क्रिकेट के खेल में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. अब अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शहजाद ने एक ही दिन में दो बार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है.
आईसीसी के जरिए दुबई में आयोजीत डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक ही दिन में दो बार अर्द्धशतकीय पारी खेलने का कारनामा कर दिखाया है. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ताबड़तोड़ पारी
दरअसल डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट का सेमीफाइलन और फाइनल मुकाबला एक ही दिन में खेला गया था. इसमें मोहम्मद शहजाद ने सबसे पहले ओमान के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 8 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 60 गेंदों में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के सहारे उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
खिताब पर कब्जा
इसके बाद फाइनल मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला गया. फाइनल मुकबाले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने आयरलैंड की टीम को 13.2 ओवर में 71 रनों पर ही समेट कर रख दिया. इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी शहदाज का बल्ला जमकर बरसा. फाइनल में उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाकर एक ही दिन में दो बार अर्धशतक लगाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया. उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने खिताब भी अपने नाम कर लिया.