Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MalaysiaMasters: साइना बनीं चैंपियन, सर्जरी के बाद पहला खिताब

MalaysiaMasters: साइना बनीं चैंपियन, सर्जरी के बाद पहला खिताब

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में साइना ने थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को मात देकर साल के पहले टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • January 22, 2017 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में साइना ने थाइलैंड की पॉर्नपावी चोचुवोंग को मात देकर साल के पहले टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है.
 
खिताबी जंग में साइना ने चोचुवोंग को सीधे सेटों में 22-20, 22-20 से हराया. भारतीय स्टार साइना नेहवाल को फाइनल मुकाबला जीतने में 46 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के बाद साइना की यह पहली खिताबी जीत है. रियो ओलिंपिक 2016 के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी.
 
 
ईनामी राशि
इस जीत के साथ ही साइना को ईनामी राशि के तौर पर 120000 डॉलर भी मिलेंगे. विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त साइना और 67वीं वरीयता प्राप्त पोर्नपावी का पहली बार आमना-सामना हुआ था. जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी.
 
सीधे गेम में जीत
इससे पहले साइना ने सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन पर सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. साइना का यिन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-2 था. जिसने पिछली बार 2010 एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी. इस तरह साइना ने उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड 7 जीत का कर दिया था. 
 
साइना ने साल का पहला खिताब अपने नाम कर जीत के साथ इस साल की शरुआत की है. वहीं इससे पहले साइना ने अंतिम खिताब जून 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था. 

Tags

Advertisement