भारत के खिलाफ खेलकर संगकारा लेंगे टेस्ट क्रिकेट से विदा

कोलंबो. टेस्ट क्रिकेट के वर्तमान खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खब्बू श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. पाक के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान संगकारा ने बताया कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वह संन्यास लेंगे. टीम इंडिया को श्रीलंका में तीन टेस्ट खेलने हैं. हालांकि, संगकारा दूसरे टेस्ट के बाद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Advertisement
भारत के खिलाफ खेलकर संगकारा लेंगे टेस्ट क्रिकेट से विदा

Admin

  • June 27, 2015 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोलंबो. टेस्ट क्रिकेट के वर्तमान खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खब्बू श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने संन्यास की घोषणा कर दी है. पाक के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान संगकारा ने बताया कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वह संन्यास लेंगे. टीम इंडिया को श्रीलंका में तीन टेस्ट खेलने हैं. हालांकि, संगकारा दूसरे टेस्ट के बाद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

संगकारा ने वर्तमान बल्लेबाजों में सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम पर 12,305 रन और 38 शतक शामिल हैं. उनके बाद इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक का नंबर आता है जिन्होंने 9,000 रन और 27 शतक लगाए हैं. उनके नाम पर 11 दोहरे शतक दर्ज हैं और वह डान ब्रैडमैन के 12 दोहरे शतक के रिकार्ड की बराबरी करने के करीब हैं. संगकारा वनडे और टी-20 क्रिकेट में पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

Tags

Advertisement