कोलकाता: इंग्लैंड की तरफ से दिए गए 322 रनों के लक्ष्य के जवाब में
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. भारत के दोनों ओपनिंग बैट्समैन पवेलियन लौट चुके है.
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 13 ओवर में दो विकेट खो कर 67 रन बना लिए थे. भारत की तरफ से इस समय क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और
युवराज सिंह मौजूद है.
इससे पहले आज टॉस जीत कर कप्तान
विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की. उसका पहला विकेट 98 रन की स्कोर पर गिरा जब
रविन्द्र जडेजा ने सैम बिलिंग्स को 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.
इस विकेट के साथ ही जडेजा ने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे किए. इसके बाद इंग्लैड ने संभल के खेलते हुए स्कोर 100 रन के पर पहुंचाया. पचास ओवर के अंत में इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 321 रन रहा.
आखिरी ओवर में इंग्लैंड के दो बल्लेबाज रन आउट हुए. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक तीन रवींद्र जडेजा ने दो जबकि बुमराह बुहराह के खाते में तीन विकेट आए.