Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndVsEng Live: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को मजबूर इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

IndVsEng Live: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को मजबूर इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
  • January 22, 2017 9:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स की इंग्लिश सलामी जोड़ी ने 13 ओवर में 62 रन बना लिए हैं. रॉय 37 ओर बिलिंग्स 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
 
 
इससे पहले टीम इंडिया ने पुणे और कटक वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर लिया है. तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर इंग्लैंड का ‘क्लीन स्वीप’ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. शिखर धवन की जगह रहाणे को मौका मिला है. 
 
 
वहीं इंग्लैंड ने चोटिल एलेक्स हेल्स और जो रूट की जगह सैम बिलिंग्स और जॉनी बेयर्स्टो को उतारा है. एकदिवसीय मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवा चुकी मेहमान टीम पर ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ अपनी साख बचाने का दबाव होगा.
 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
 
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जैक बॉल और डेविड विले.

Tags

Advertisement