नई दिल्ली: कोलकाता की कर्मभूमि नए इतिहास का साक्षी बनने वाली है. कोलकाता के ईडन गार्डन के अभ्यास की हर एक तस्वीर आपको दिखाएंगे. कोलकाता में होने वाले मैच में क्या है कोहली का मिशन कोलकाता चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस आखिरी वनडे सीरीज़ को 3-0 से जीतकर दुनिया को डराना है.
फुल कप्तानी में पहली वनडे सीरीज़ क्लीन स्वीप से जीतने वाले विराट पहले भारतीय कप्तान होंगे. जबकि घरेलू सरजमीं पर विराट की कप्तानी में कभी ना हारने का सिलसिला भी बरकरार रहेगा. बता दें कि विराट कोहली इसके लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते और ये बातें उनकी बातों से झलकती भी है.
अब आपको कोलकाता में टीम इंडिया और इंग्लैंड का रिकॉर्ड दिखाते है, जिसके बाद सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 2 बार कोलकाता में भिड़ंत हुई है, जिसमें दोनों ही बार भारत ने जीत हासिल की इसके अलावा इंग्लैंड जब आखिरी बार कोलकाता आया था, तब ब्रैथवैट के 4 छक्कों ने इस इंग्लिश टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ा था. क्या इस बार भी कुछ ऐसा होगा जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज शो ‘रनयुद्ध’.