Advertisement
  • होम
  • खेल
  • युवा जोश और अनुभवी होश का कॉकटेल है भारतीय क्रिकेट टीम

युवा जोश और अनुभवी होश का कॉकटेल है भारतीय क्रिकेट टीम

जब युवराज ने शतक बनाया तब विराट ने जश्न मनाया. जब धोनी ने बल्ला उठाया तब कोहली ने ही खुशी में हल्ला मचाया. ये तस्वीर बदलती टीम इंडिया की है. उस टीम इंडिया की, जिसे हर हालात, हर परिस्थिति में जीतना आता है.

Advertisement
  • January 20, 2017 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जब युवराज ने शतक बनाया तब विराट कोहली ने जश्न मनाया. जब धोनी ने बल्ला उठाया तब कोहली ने ही खुशी में हल्ला मचाया. ये तस्वीर बदलती टीम इंडिया की है. उस टीम इंडिया की, जिसे हर हालात, हर परिस्थिति में जीतना आता है. 
 
वहीं, धोनी जीत के बाद विराट के पास आते हैं, विराट को सबसे छुपते-छुपते गेंद सौंप देते हैं. ये धोनी का विराट को तोहफा है. फुल कप्तानी मिलने के बाद पहली सीरीज जीतने के बाद शगुन के तौर पर विराट को धोनी ने गेंद सौंपी. अपने पहले कप्तान से मिले इस तोहफे को पाकर विराट भी बच्चों की तरह खुश हो गए.
 
 
धोनी के मन में विराट के लिए कैसा सम्मान है, ये इस बात से पता चलता है कि कप्तान के तौर पर विराट मुश्किल में फंसते हैं तो दौड़ते हुए धोनी के पास जाते हैं. धोनी तुरंत अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हैं.
 
इस टीम के कोहली कप्तान हैं, तो पूर्व कप्तान धोनी और अनुभवी युवराज भी उनके साथ हैं. और जब किसी भी टीम में युवा जोश और अनुभवी होश का ऐसा जोरदार तड़का होगा, तब उसे कोई हरा पाएगा ये सोचना भी बेहत मुश्किल हैं. भारतीय टीम के इसी जोश और सहयोग को तस्वीरों के जरिए देखें इंडिया न्यूज के खास शो ‘रनयुद्ध’ में. वीडियो में देखें पूरा शो.
 

Tags

Advertisement