PWL2: एनसीआर पंजाब रॉयल्स की शानदार जीत, खिताबी जंग में मारी बाजी

'प्रो रेसलिंग लीग' यानी PWL-2 का फाइनल जीत कर एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइलन मुकाबले में एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने खिताब की प्रबल दावेदार हरियाणा हैमर्स को 5-4 के स्कोर से हराया.

Advertisement
PWL2: एनसीआर पंजाब रॉयल्स की शानदार जीत, खिताबी जंग में मारी बाजी

Admin

  • January 19, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 का फाइनल जीत कर एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइलन मुकाबले में एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने खिताब की प्रबल दावेदार हरियाणा हैमर्स को 5-4 के स्कोर से हराया.
 
2 जनवरी से दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में शुरू हुए ‘प्रो रेसलिंग लीग’ में हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने लंबा सफर तय कर फाइनल में एंट्री की. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों पर ही जबरदस्त दबाव देखा जा रहा था. PWL के इस सीजन में फाइनल से पहले खेले गए मुकाबलों में हरियाणा ने सभी 6 मुकाबले अपने नाम किए थे वहीं पंजाब ने 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी.
 
 
इरादे किए जाहिर
फाइनल मुकाबले के पहले बाउट में हरियाणा ने जीत के साथ आगाज किया. दूसरा बाउट में भी हरियाणा के पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटखनी देकर टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए और 2-0 से बढ़त बना ली.
 
रियो ओलंपिक विजेता का जलवा
तीसरे बाउट में पंजाब के स्टार खिलाड़ी रियो ओलंपिक विजेता व्लादिमीर का जलवा देखने को मिला. जिसमें व्लादिमीर ने हरियाणा के संदीप तोमर को पटखनी देते हुए पंजाब का खाता खोलकर स्कोर 2-1 कर दिया. चौथे बाउट में फिर से हरियाणा ने बाजी मारी और स्कोर को 3-1 कर दिया.
 
 
रोमांचक मोड़
पांचवे बाउट से खेल काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका था. इस बाउट में पंजाब ने हरियाणा को मात देते हुए एक बाउट और अपने नाम किया. इसके बाद छठे बाउट में भी पंजाब ने जीत दर्ज करते हुए स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया.
 
बराबरी पर मुकाबला
सातवें बाउट में हरियाणा ने पंजाब को धूल चटाते हुए 4-3 से आगे हो गई. इसके बाद हरियाणा को जीत के लिए महज एक बाउट में और जीत की दरकार थी. लेकिन पंजाब ने आठवें बाउट में जीत दर्ज करते हुए स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया.
 
मारी बाजी
दोनों ही टीमों के लिए नौवां और आखिरी बाउट करो या मरो जैसा था. फाइनल मुकाबले के फाइनल बाउट में पंजाब के खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए बाउट को अपने नाम किया. इस बाउट के साथ ही खिताबी मैच में पंजाब की टीम ने बाजी मार ली.

Tags

Advertisement